सीहोर, एमपी विश्वास न्यूज
मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की फॉर्च्यूनर कार को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है. इससे कार को भारी नुकसान हुआ है. फंदा टोल लसुड़िया परिहार के बीच ये घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, इसमें कोई घायल नहीं है. जीतू पटवारी इंदौर से भोपाल पीसीसी में बापू की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अपनी अपनी कार से इंदौर से भोपाल जा रहे थे. तभी सीहोर के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी.
यह हादसा सीहोर में फंदा टोल और लसुड़िया परिहार के बीच हुआ. घटना सुबह लगभग 10:45 बजे की बताई जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
जीतू पटवारी बाल-बाल बचे गनीमत रही कि कार के अंदर बैठे जीतू पटवारी को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए. हादसे के तुरंत बाद इसकी सूचना जिला कांग्रेस कमेटी को दी गई. जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती फौरन कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है. घटना के बाद जीतू पटवारी दुर्घटनाग्रस्त कार को वहीं छोड़ दूसरी गाड़ी से भोपाल के लिए रवाना हो गए.