
पीएम आवास योजना में मिला टारगेट , सीहोर जिले में 24388 नए आवास बनाने का टारगेट
टारगेट पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने की नई पहल शुरू
सीहोर,एमपी विश्वास न्यूज
सीहोर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 24,388 नए आवास बनाने का लक्ष्य मिला है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है।जिले में क्लस्टर स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इन सम्मेलनों में हितग्राहियों को मकान निर्माण की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसमें मकान का नक्शा और चरणबद्ध निर्माण प्रक्रिया की जानकारी शामिल है।इछावर ब्लॉक समन्वयक अरुण मुकाती ने योजना के वित्तीय प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को चार किस्तों में कुल 1.40 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। पहली किस्त में प्लिंथ निर्माण के लिए 25,000 रुपए, दूसरी किस्त में दीवार चुनाई के लिए 40,000 रुपए मिलेंगे। तीसरी किस्त में छत निर्माण के लिए 40,000 रुपए और चौथी किस्त में मनरेगा व मजदूरी भुगतान के लिए 35,000 रुपए दिए जाएंगे।इछावर जनपद के ब्रिजिशनगर क्लस्टर में पहला हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक, सचिव और हितग्राही मौजूद रहे। योजना का मुख्य उद्देश्य समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण आवासों का निर्माण सुनिश्चित करना है।