Breaking News

सीहोर जिले की लखपति दीदी से ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव ने की चर्चा

सीहोर एमपी विश्वास न्यूज, राजेश माँझी
सीहोर, 05 अप्रैल, 2025

सीहोर।ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव की अध्यक्षता में ऑनलाइन विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पोस्ट बजट कंसल्टेशन का आयोजन किया गया। वीसी में सीहोर जिले की लखपति दीदी श्रीमती सुरभि शर्मा सहित देश के विभिन्न राज्यों की 11 लखपति दीदियां शामिल हुईं। वीसी में सभी 11 लखपति दीदियों से वर्ष 2026 से 2031 तक क्रियान्वित होने वाले रूरल प्रोस्पेरिटी एंड रिसायलेंस प्रोग्राम के संबंध में चर्चा की गई।

वीसी में सीहोर जिले की एनआरएलएम अंतर्गत गठित महिला किसान क्रॉप प्रोडयूसर कंपनी की बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर श्रीमती सुरभि शर्मा ने उनकी कंपनी के व्यापार एवं उसके विस्तार के सम्बन्ध में अवगत कराया। श्रीमती सुरभि ने बताया कि उनकी कंपनी का गठन 2021 में हुआ तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में उनकी कंपनी का टर्नओवर 4 करोड़ के टर्नओवर तक पहुंच गया है। लखपति दीदी श्रीमती सुरभी शर्मा ने इस राह में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बताया और अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी आईटीसी जैसे बड़े बाजारों के साथ कार्य कर रही है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की सीईओ द्वारा लखपति दीदी श्रीमती सुरभि शर्मा को उनके उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण के लिए बधाई दी गई।

About राजेश माँझी

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …