Breaking News

किसानों के लिए बैठने के उपयुक्त स्थल, पेयजल, छाया, पंखा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

जिला उपार्जन समिति के सदस्यों ने किया गेंहू उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण

सीहोर एमपी विश्वास न्यूज
सीहोर, 08 अप्रैल, 2025

सीहोर।जिला उपार्जन समिति के सदस्यों ने जिले के बिलकिसगंज, इछावर एवं भैरूंदा क्षेत्र स्थित विभिन्न उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उर्पाजन की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने मॉइश्चर मशीन पर गेहूं के नमी के स्तर का परीक्षण तथा इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में गेहूं के वजन का भी परीक्षण किया। उपार्जन समिति के सदस्यों ने उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए बैठने के उपयुक्त स्थल, पेयजल, छाया, पंखा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि विक्रय के लिए उपज लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उपार्जन समिति के सदस्यों ने संबंधितों को शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार एफएक्यू गुणवत्ता के गेंहू का उपार्जन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से बुक किए गये स्लॉट की तिथि पर ही उपज की खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी तिथि के बुक स्लॉट पर पहले ही खरीदी नहीं की जाए।

About राजेश माँझी

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …