Breaking News

राजस्व मंत्री इछावर में आयोजित जगदीश भगवान के भव्य चल समारोह में हुए शामिल

राजस्व मंत्री इछावर में आयोजित जगदीश भगवान के भव्य चल समारोह में हुए शामिल

नई पीढ़ियों को अपनी परंपराओं से अवगत कराते हैं ऐसे आयोजन – राजस्व मंत्री

सीहोर, एमपी विश्वास न्यूज
सीहोर, 08 जून, 2025

सीहोर/इछावर।राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने इछावर में खाती चंद्रवंशी समाज द्वारा आयोजित जगदीश भगवान के भव्य चल समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि जगदीश भगवान का यह चल समारोह न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज की एकता, परंपरा और सांस्कृतिक चेतना को भी प्रकट करता है। हम सभी ने सदैव सामाजिक समरसता, परिश्रम और धर्म के मार्ग को अपनाया है। यह एकता हमारे देश की प्रगति में एक मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि धर्म हमें सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है और ऐसे आयोजन नई पीढ़ियों को अपनी परंपरा से परिचित कराते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।

आज नगर इछावर में चंद्रवंशी खाती समाज द्वारा एक भव्य रैली एवं सामाजिक एकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर एकजुटता और सामाजिक समरसता का परिचय दिया।

रैली की शुरुआत नगर के प्रमुख चौराहे से हुई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मुख्य सभा स्थल तक पहुँची। इस दौरान समाज के युवाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़ों के साथ जोशपूर्ण नारे लगाए। रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना था।

About राजेश माँझी

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …