Breaking News

विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति सीहोर की बैठक हुई संपन्न

सीहोर से विक्की वरिवा की रिपोर्ट

13 जुलाई को ग्राम कोलूखेड़ी तह इछावर जिला सीहोर में विश्व आदिवासी मूलवासी दिवस मनाने के लिए आयोजित बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें निम्न लिखित विषयों पर सहमति बनी-01.हर साल की तरह इस साल भी विश्व आदिवासी दिवस *सीहोर जिले स्तर पर* ही मनाया जाएगा।शुरू में आमसभा अंबेडकर धर्मशाला भवन में आयोजित की जाएगी जो सुबह 10 बजे से चालू हो जाएगी 12 बजे रैली व्यवस्थित रूप से अंबेडकर धर्मशाला से चालू हो कर भोपाल नाका, कोतवाली चोराहा, लीसा चोराहा से होते हुए बाल विहार ग्राउंड पहुंचेगी जहां रैली का समापन किया जाएगा. सभी सामाजिक कार्यकर्ता तथा समाज के सगाजनों को पारंपरिक वेशभूषा, साजो-समान, ढोल मांदल के साथ इस रैली में उपस्थित होना हैं. डीजे के साथ रैली निकाली जाएगी 50 सदस्य, हर गांव से लगभग 5-10 वालेंटियर के रूप में चूने जायेंगे जो रैली की सफलता के लिए व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होंगे*07. हर कर्मचारी के लिए सहयोग के रूप में 2000 रूपए निर्धारित किए गए हैं* सामाजिक कार्यकर्ता कम से कम 500 रूपए सहयोग के रूप में दें सकते हैं तथा बाकी कोई भी समाज का व्यक्ति अपनी इच्छानुसार सहयोग राशि दे सकता है*निर्देश*- सभी जयस के कार्यकर्ताओं तथा सामाजिक कार्यकर्ता को कार्यक्रम की व्यवस्था को संभालने का उत्तरदायित्व सोपा गया है स्थान- अंबेडकर धर्मशाला में इकट्ठा होकर रैली भोपाल नाका से इंग्लिश पुरा, कोतवाली ,शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वाल विहार ग्राउंड पहुंचेगी

About mp vishwas

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *