इछावर – पुलिस की दोहरी बड़ी कार्रवाई
बिजली तार चोरों की गिरफ्तारी से लेकर 24 घंटे में अपह्रत बालिका की सकुशल वापसी तक… पुलिस की सख़्त कार्रवाई ने बटोरी सराहना

इछावर: एमपी विश्वास न्यूज, राजेश माँझी
इछावर।सीहोर जिले की इछावर पुलिस ने लगातार दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देकर कानून व्यवस्था पर अपना मजबूत नियंत्रण साबित किया है।
पहली कार्रवाई में पुलिस ने बिजली विभाग के तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। कई दिनों से क्षेत्र में चल रही तार चोरी की घटनाओं से जनता परेशान थी, लेकिन टीआई पंकज वाडेकर के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई ने चोरों की कमर तोड़ दी। आरोपियों से भारी मात्रा में चोरी किया गया तार, वाहन और उपकरण जब्त किए गए हैं।

वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने एक नाबालिग बालिका के अपहरण की सूचना मिलते ही तत्काल सक्रियता दिखाई। महज 24 घंटे के भीतर बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की हर ओर सराहना की जा रही है।
इन दोनों मामलों में इछावर पुलिस की सतर्कता, तत्परता और निष्पक्षता ने क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
पुलिस ने नाबालिग बालिका को सीहोर बस स्टेंड क्षेत्र से किया दस्तयाब।
कल बुधवार 16 जुलाई 2025 को थाना इछावर पर एक पुरुष निवासी वार्ड नंबर 10 द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 15 जुलाई 2025 की शाम लगभग 4:00 बजे उनकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए चली गई है।
परिजनों द्वारा रिश्तेदारों एवं गाँव में तलाशी के बावजूद कोई सुराग नहीं लगने पर उक्त पुरुष द्वारा थाना इछावर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर थाना इछावर में अपराध में अपराध क्रमांक: 220/25 धारा: 137(2) बीएनएस कायम किया गया ।
एसडीओपी भेरूंदा रोशन जैन के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज वाडेकर इछावर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा निरंतर प्रयास एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर नाबालिग बालिका को सीहोर बस स्टेंड क्षेत्र से दस्तयाब कर लिया गया।
बालिका के कथन एवं मेडिकल परीक्षण उपरांत उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया। वहीं बालिका के कथन एवं कथन की वीडियो ग्राफी की गई साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय के समक्ष धारा 183 (2) बी एन एस के कथनार्थ पेश किया गया।