Breaking News

घनश्याम पटेल को सौपी जिले की कमान

मध्यप्रदेश मीना समाज सेवा संगठन में जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति

भोपाल।मध्यप्रदेश मीना समाज सेवा संगठन में नई नियुक्ति की गई है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत ने सीहोर जिले की कमान घनश्याम पटेल को सौंपी है। उन्हें संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष घनश्याम पटेल ने कहा कि संगठन ने जो भरोसा जताया है, उस पर वे खरे उतरेंगे और समाज की सेवा को प्राथमिकता देंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत ने उम्मीद जताई कि उनकी नेतृत्व क्षमता से समाज को नई दिशा मिलेगी।

👉 इस नियुक्ति से जिले के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

👉पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

मीना समाज में जिलाध्यक्ष के पद पर घनश्याम पटेल को कमान मिलने पर पूर्व विधायक ने दी बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

इस अवसर पर मौजूद रहे

मीणा समाज सेवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरिसिंह वर्मा, म प्र मीणा समाज सेवा संगठन उपाध्यक्ष लीलेन्द्र मारण,पूर्व जिला अध्यक्ष रामसिंह पटेल, जगदीश मीणा, रामेश्वर पटेल,गबू पटेल,प्रेमनारायण मीणा,सरपंच बोरदी सहकारिता नेता अमरसिंह मीणा श्याम मीणा लखन मीणा ओमप्रकाश मीणा अशोक पटेल सरपंच प्रेमनारायण पटेल शिवनारायण पटेल प्रेमोद पटेल दिपक मीणा रमेश मीणा सरपंच सोदान सिहं मीणा आदि मौजूद रहे एवं शुभकामनाएं दी।

About राजेश माँझी

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …

One comment

  1. पत्रकारिता का असली उद्देश्य “जनहित” है – यानी जनता के हित में सत्य, निष्पक्ष और निर्भीक होकर कार्य करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *