राजस्व मंत्री के क्षेत्र में किसानों की दुर्दशा
बीमा नहीं, मुआवज़ा नहीं — पीला मोजेक वायरस से सोयाबीन फसल बर्बाद

[मोहनपुर लेडी ]इछावर। एमपी विश्वास न्यूज
इछावर/मध्य प्रदेश।राज्य के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के निर्वाचन क्षेत्र के किसान इन दिनों भारी संकट से जूझ रहे हैं। इलाके में पीला मोजेक वायरस ने सोयाबीन की फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया है। किसानों का कहना है कि फसल लगभग पूरी तरह नष्ट हो चुकी है, लेकिन अब तक न तो बीमा राशि मिली है, न ही सरकार की ओर से कोई मुआवज़ा।
किसानों ने बताया कि उन्होंने उम्मीद से ज्यादा निवेश कर इस बार सोयाबीन की बुवाई की थी, लेकिन वायरस के प्रकोप ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। स्थिति यह है कि खेतों में पीले पड़ते पौधे अब सूखने लगे हैं, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी है।

किसानों की पीड़ा
स्थानीय मोहनपुर लेडी किसान गणपत सिंह वर्मा ने बताया,
“हमने कर्ज लेकर बीज, खाद, दवाई खरीदी, लेकिन अब सारी फसल बर्बाद हो गई है। बीमा कंपनी सर्वे करने तक नहीं आई, और सरकार से कोई जवाब नहीं मिल रहा।”
नहीं हुआ बीमा क्लेम का भुगतान
क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कई किसानों ने बीमा कराया था, लेकिन बीमा क्लेम के भुगतान की प्रक्रिया ठप पड़ी है। किसान लगातार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रहे हैं, मगर सुनवाई नहीं हो रही।
राजस्व मंत्री पर उठे सवाल
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि यह संकट खुद राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के विधानसभा क्षेत्र में सामने आया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब मंत्री के क्षेत्र में ही किसान बेहाल हैं, तो प्रदेश के अन्य हिस्सों की हालत क्या होगी?