Breaking News

रेहटी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ़्तार कर 4 चोरी की मोटरसाइकिलों को किया ज़ब्त

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में चोरी की घटनाओं की रोकथाम व त्वरित कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुदनी श्री रवि शर्मा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से कुल 04 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
घटना का विवरण:
दिनांक 13/09/2025 को फरियादी भंवर सिंह उइके निवासी वार्ड क्रमांक 8, चौपड़ा कॉलोनी, रेहटी ने थाना रेहटी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल (क्र. MP37MT1401, HF डीलक्स) रात के समय घर के सामने से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। रिपोर्ट के आधार पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 497/25, धारा 303(2) BNS के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्रवाई:
विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर भभड़ नदी के पास संदेहास्पद रूप से एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल (MP37MT1401) के साथ रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम जितेंद्र कलमोदिया पिता रामगोपाल कलमोदिया, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 9, मालवा कॉलोनी, रेहटी बताया।उससे पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त मोटरसाइकिल सहित कुल 4 मोटरसाइकिलों की चोरी अलग अलग थाना क्षेत्रों से करना स्वीकार किया:
1. HF डीलक्स (MP37MT1401) – चौपड़ा कॉलोनी, रेहटी से
2. HF डीलक्स (MP48-ZA-2945) – गुराड़ी घाट, मिसरोद, भोपाल से
3. HF डीलक्स (MP05-NA-2876) – सिवनी मालवा, होशंगाबाद से
4. होंडा साइन (MP37-MT-5634) – चौरसाखेड़ी, थाना गोपालपुर से
उक्त मोटरसाइकिलों की कुल अनुमानित कीमत ₹2 लाख रुपये है। सभी वाहन विधिवत रूप से जप्त किए गए हैं।और आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
आरोपी विवरण:
नाम: जितेन्द्र कलमोदिया
पिता का नाम: रामगोपाल कलमोदिया उम्र: 34 वर्ष• निवासी: वार्ड नं. 09, मालवा कॉलोनी, रेहटी, जिला सीहोर
सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि. महेशसिंह धुर्वे, प्रआर राजेन्द्र चंद्रवंशी, प्रआर जयनारायण, प्रआर दीपक सेन, आर जितेन्द्र गौर, आर लवकेश जाट, आर विकास नागर, आर योगेश कटारे एवं आर प्रशांत की सराहनीय भूमिका रही।

About mp vishwas

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *