स्कूल टाइम में शिक्षक पहुँचे सोयाबीन खेत, प्रभारी ने दी जानकारी — बच्चों की पढ़ाई पर उठे सवाल
शासकीय प्राथमिक शाला मोहनपुर लेडी, संकुल केन्द्र भाऊखेड़ी जन शिक्षा केंद्र इछावर

इछावर, एमपी विश्वास न्यूज, राजेश माँझी
इछावर।[मोहनपुर लेडी]।सरकारी प्राथमिक विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब विद्यालय के एक शिक्षक महेन्द्र सिंह वर्मा के स्कूल समय में निजी कार्य से सोयाबीन खेत पर जाने की जानकारी सामने आई। इस पूरे मामले की पुष्टि विद्यालय के स्वंय प्रभारी ने मीडिया से बातचीत में की।
विद्यालय प्रभारी नंद किशोर वर्मा ने बताया कि संबंधित शिक्षक निजी कार्य सोयाबीन खेत पर कार्य करने गए हैं। प्रभारी के अनुसार, यह घटना [16/09/2025] को घटित हुई जब विद्यालय में कक्षाएँ संचालित हो रही थीं और बच्चों को शिक्षण की आवश्यकता थी।
वही स्थानीय ग्रामीण गणपत सिंह वर्मा ने कहा की स्कूल टाइम के बाद निजी कार्य करना चाहिए, स्कूल टाइम पर बच्चो को शिक्षा देने का कार्य है ना की खेत पर सोयाबीन देखना और स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने इस पर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि जब शिक्षक ही अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं तो बच्चों का भविष्य कौन संवार पाएगा?
इस घटना ने एक बार फिर से सरकारी स्कूलों में जवाबदेही और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह देखना अब बाकी है कि शिक्षा विभाग इस पर क्या सख्त कदम उठाता ह
इनका कहना है……
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है,जांच की जाएगी एवं एक दिन का वेतन काटा जाएगा।
श्री मति शोभा कुशवाह
संकुल प्राचार्य भाऊखेडी