मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री के गृह जिले में सरकारी राशन की कालाबाजारी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है

सीहोर, एमपी विश्वास न्यूज
सीहोर।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्रह जिले सीहोर मे सरकारी राशन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है एक के बाद एक मामला सामने आ रहा है ऐसा ही एक ताज मामला सामने आया सीहोर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गुडभेला से जहां पर भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है शासकीय उचित मूल्य की दुकान गुड़भेला में सभी पात्रता पर्ची वालों उपभोक्ताओं को राशन विक्रेता के द्वारा इस महा सितंबर का राशन शासन के आदेश पर पंजाब बाढ़ पीड़ितों देने का बोलकर 3 से 4 किलो राशन कम दिया गया जबकि मैसेज पूरे राशन का आया था कुछ उपभोक्ताओं ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी सीहोर से शिकायत करने पर संबंधित विभाग के अधिकारी जांच करने पहुंचे जहां पर जांच कर पंचनामा बनाया गया ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पूर्व सीहोर जिले की इछावर तहसील के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान सिराडी से सामने आया था जहां पर कुछ दिन पूर्व तीन माह का राशन वितरण किया जाना था जिसमे स्व सहायता समूह सिराड़ी की दुकान के संचालक द्वारा पूरे ग्राम में हितग्राहियो के अंगूठे मशीन में लगवाकर राशन नहीं दिया गया । इस मामले में एसडीएम इछावर को जानकारी लगते ही दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया परंतु उसके बाद भी दुकान से हितग्राहियो को ना ही राशन मिला और दुकान समूह के पास हटा तो दी पर आज दिनांक तक दुकानदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही थाने में कोई प्रतिवेदन भेजा जो की शासन के नियमों का स्पष्ट उल्लघन को दर्शाता है ।

विगत 03 वर्ष पूर्व ग्राम छापरी की शासकीय उचित मूल्य दुकान पर भी इसी प्रकार की लापरवाही एवं अन्यमित्ताए होने पर समिति प्रबंधक और विक्रेता पर एफआईआर की गई थी पर सिराडी समूह पर एफआईआर करने मे संबंधित विभाग के कर्मचारी क्यों लापरवाही कर रहे हैं उनके कार्य शैली पर भी उठ रहे हैं सवाल
इस मामले में ग्राम सिराडी के उपभोक्ताओं ने कई बार सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज की थी और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर और मंत्री करण सिंह वर्मा से भी और खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं सीएम हाउस पहुंचकर सीएम साहब से भी पर उसके बाद भी दुकान पर नाम मात्र की कार्रवाई हुई और आज दिनांक तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई
इस मामले में संबंधित विभाग के जिला अधिकारी श्री रेशमा मैडम एवं जिला सहायक आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल से बात करने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया