Breaking News

MP Accident: मातम में बदली शादी की खुशी; ट्रॉली तले आ गए सारे बाराती, 13 लोगों की हो गई मौत

Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी, तभी वह पलट गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई.

Madhya Pradesh Accident: रविवार को मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया. मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ में रविवार को ट्रैक्टर पलटने से चार बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई. राजगढ़ के पिपलोदी में रविवार रात करीब 8 बजे एक शादी के जुलूस के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे में कुल 15 लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी पीटीआई ने जिला प्रशासन के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि जुलूस राजस्थान के मोतीपुरा से कुलमपुर जा रहा था. हादसा राजस्थान की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के राजगढ़ में हुआ.

CM ने किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक और मंत्री नारायण सिंह पंवार मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा, “हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घायलों का इलाज राजगढ़ के जिला अस्पताल में चल रहा है. कुछ गंभीर रूप से घायल मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है.” 

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश के रायसेन में दो अलग हादसों में 4 ने गंवाई जान, दोनों एक्सीडेंट में हाई स्पीड ट्रक जिम्मेदार

मध्य प्रदेश के रायसेन में दो अलग हादसों में 4 ने गंवाई जान, दोनों एक्सीडेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *