
कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से की 100 दिवसीय निक्षय शिविर की प्रगति की समीक्षा
सीहोर एजेंसी, एमपी विश्वास न्यूज
सीहोर,
02 जनवरी, 2025शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ ही जिले में भी टीबी से बचाव के लिए 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान की कार्य प्रगति की समीक्षा की।समीक्षा के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीबी की शत प्रतिशत स्क्रीनिंग के लिए उच्च जोखिम संभावित मरीज जैसे टीबी मरीज, उच्च जोखिम बीएमआई के मरीज, डायबिटीज के मरीज, धूम्रपान (नशा करने वाले) व्यक्तियों के समूह को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभी तक की गई टेस्टिंग की उपलब्धि की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि चिन्हांकित मरीजो की सूची बनाकर स्क्रीनिंग की जाये। इसके साथ ही सेवा कर्मी घर-घर जाकर डाटा एकत्रित करें। उन्होंने क्षेत्र की स्थानीय संस्थाओं द्वारा एक्स-रे (न्यूनतम ठहराये गये भुगतान) द्वारा ज्याद से ज्यादा सेवाये पहुंचाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने सीएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने कार्यक्षेत्र की लाईन लिस्टिंग करें। कलेक्टर सिंह ने वीसी में अनुपस्थित मैना, सिद्दीकगंज तथा जावर के संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।