अपने बच्चों को सनातन से जोड़ना मंदिर से जोड़ना ही प्रत्येक माता का कर्तव्य होना चाहिए –गोविंद जाने
सीहोर राजेश माँझी, एमपी विश्वास न्यूज
सीहोर।पत्नी यदि अपने व्रत का पालन करती है उसका विश्वास ईश्वर के प्रति अटल है। तो मौत उसे छू भी नहीं सकती जब लक्ष्मण जी को शक्ति लगी थी तो माता उर्मिला दीर्थआयु एवं रक्षा के लिए व्रत करती थी। उक्त उद्गारगार शुक्रवार को ग्राम बिलकिसगंज झागरिया में सात दिवसीय कथा के चौथे दिन पंडित विनोद नागर गोविंद जाने गुरु ने अपने मुखारविंद से कहे। हजारों श्रद्धालुओ ने कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर परम पूज्य गुरुदेव गोविंद जाने के मुख्य अतिथि में मध्य प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा सामाजिक कार्यकर्ता लोकेंद्र मेवाड़ा पूर्व जिला महामंत्री जगदीश मेवाड़ा कमल सिंह चौहान मेहरबान सिंह नेताजी मुंदी खेड़ी शैलेंद्र सिंह राजपूत आदि बड़ी संख्या में अतिथियों ने गहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज की पत्रिका प्रताप वार्ता का विमोचन भी किया।