जय भीम के जयकारों से गूंज उठा वातावरण,,


इछावर एमपी विश्वास न्यूज़, राजेश माँझी
इछावर।बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव सप्ताह के तहत शुक्रवार को नगर में भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति द्वारा विशाल स्वाभिमान वाहन रैली आयोजित की गई। जिसमें नगर सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में भीम सैनिक शामिल हुए। बैंड बाजा और डीजे के साथ रैली दशहरा मैदान स्थित धर्मशाला से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सब्जी बाजार स्थित आजाद चौक पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान मार्गों व चौराहों पर जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों के साथ ही कई सामाजिक, राजनीतिक संगठनों ने पुष्प मालाओं व पुष्प वर्षा कर रैली का जोरदार स्वागत किया। रैली में भीम सैनिक अपने वाहनों पर नीला ध्वज लहराते हुए जय भीम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। साथ ही बैंड और डीजे पर बजने वाले भीम गीत व जय भीम के जयकारों से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो उठा।

समाज उत्थान के लिए बाबा साहब के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत –
कार्यक्रम के दौरान आजाद चौक पर एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने समाज सुधार और उत्थान के लिए बाबा साहब के सिद्धांतों को अपनाने पर जोर दिया। आयोजित कार्यक्रम में विश्व विख्यात कबीर भजन गायक पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत सदस्य कमलसिंह चौहान, संघ प्रिय राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के कमलेश दोहरे, ओमप्रकाश धुर्वे प्राध्यापक, परशुराम सिसौदिया, शैलेश वैध विशेष अतिथि तथा विजेन्द्र उईके, दिलीप सिंह तड़वी, रामेश्वर प्रजापति, प्रेमनारायण परमार वक्ता के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों को फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया । स्वागत करने वालों में मांडल स्कूल प्राचार्य एवं एल दुगाररिया , कमलसिंह मालवीय, जितेन्द्र परिहार, जगदीश परमार , कृष्णकांत दोहरे, सुशील मालवीय, सजन बकोरिया, जगदीश मालवीय, संतोष बौद्ध, कचरूलाल बकोरिया, जितेंद्र पवार, सादिक मेव, राजेश मालवीय आदि के नाम प्रमुख रूप से शामिल है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टिपानिया जी ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऊंचे ऊंचे महल चुनवाते ने करते होड़म होड़ ते मंदिर खाली पड़े सब गए पलक छोड़ इसके साथ ही कमल सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य सीहोर,कमलेश दोहरे, ओमप्रकाश दुर्वे, शैलेश वैद, आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।