Breaking News

सेवनिया परिहार को बनाया जाए राजस्व ग्रामआदिवासियों ने की कलेक्ट्रेट पहुंच कर मांग

सीहोर, एमपी विश्वास न्यूज

सीहोर। आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सेवनिया परिहार के सभी ग्रामीणों की कृषि भूमि बनाए जा रहे राजस्व ग्राम में सम्मिलित किए जाने की मांग प्रशासन से की है।

आदिवासियों ने आरोप लगाया है कि राजस्व ग्राम सम्परिवर्तन कार्यवाही के तहत ग्राम के आधे लोगो के खेतो को छोड़ दिया गया है जिससे अनेक आदिवासियों के बच्चों का भविष्य अंधकार में जाने की संभावना बनी हुई है।

आदिवासियों ने कहा कि सेवनिया परिहार एक गरीब बहुल्य ग्राम है। हमारे द्वारा वन की सुरक्षा भी ईमानदारी एवं लगन से की जा रही है। वनग्राम की भूमि पर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। वनग्राम की सीमा का सीमाकंन कर वर्ष 2005-06 में पक्के मुनारे निर्मित किये गये है जो कि वह आज भी निर्मित है। निर्मित मुनारो के अंदर सभी वनग्राम की भूमि आती है। म.प्र. शासन एवं भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति और परम्परागत वन निवासी वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के तहत वनग्राम सेवनिया परिहार को राजस्व ग्राम में सम्परिवर्तन किया जा रहा है। ग्राम के आधे लोगो के खेतो को लिया जा रहा है ओर आधे लोगो को छोड़ा जा रहा है। यह आदिवासियों के प्रति विसंगति हो रही है।

कलेक्टर से संजू सोना सिंह, हनुमत सिंह, प्रेम सिंह, राहुल, धन सिंह, सूरज सिंह, माखन सिंह, भैया लाल, सेवाराम, दिलीप, नान सिंह, शेर सिंह, नार सिंह, कुमेर सिंह, खुमान सिंह, धाम सिंह, रोशन लाल, राम, रूपेश, चिन्नू लाल, सेटन सिंह, धर्मेंद्र, सुरेश, छोटेलाल, बलराम, राकेश, राजू सहित सभी आदिवासयिों ने वनाधिकर पत्र प्राप्त धारको की कृषि भूमि को राजस्व ग्राम में शामिल कराने की मांग की है।

About राजेश माँझी

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …