Breaking News

खेत तालाब एवं डगवेल रिचार्ज निर्माण में सीहोर जिला प्रदेश में 16वें स्थान पर

खेत तालाब एवं डगवेल रिचार्ज निर्माण में सीहोर जिला प्रदेश में 16वें स्थान पर

पहले 50वें स्थान पर था सीहोर जिला

सीहोर, एमपी विश्वास न्यूज
सीहोर, 08 जून, 2025

सीहोर।कलेक्टर बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन के मार्गदर्शन में सीहोर जिला जल गंगा संवर्धन अभियान की गतिविधियां निरंतर प्रगति कर रहा हैं। अभियान के तहत जिले में अनेक जल संरक्षण संबंधी निर्माण एवं गतिविधियां चलाई जा रही हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खेत तालाब निर्माण एवं डगवेल रिचार्ज में सीहोर जिला जो कि प्रदेश में 50वें स्थान पर था, अब 16वें स्थान पर आ गया। कलेक्टर बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन द्वारा सीहोर जिले को टॉप 05 जिलों में शामिल कराने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।

अभियान के तहत सीहोर जिले को 1626 खेत तालाब निर्माण का लक्ष्य दिया गया था जिसमें से जिले में 1443 खेत तालाबों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है जो प्रगतिरत है। इसी प्रकार जिले को 2600 डगवेल रिचार्ज निर्माण का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से जिलेभर में 2400 डगवेल रिचार्ज निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है, जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। पिछले वर्ष में एनआरएम से संबंधित 226 कार्य पूर्ण कराए जा चुके हैं। इसके साथ ही 12 अमृत सरोवरों के निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गई है जिनका निर्माण जल्द ही पूर्ण होगा।

About राजेश माँझी

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *