Breaking News

सीहोर के ग्राम बुगली वाली में दो युवकों को बेरहमी से पीटा, गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाए — वीडियो वायरल,

सीहोर।जिले के ग्राम बुगली वाली में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो युवकों के साथ भीड़ ने अमानवीय बर्ताव किया। वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि ग्रामीणों ने न सिर्फ यह कृत्य किया, बल्कि वीडियो बनाकर खुद वायरल किया मानो उन्हें किसी कानून का डर ही नहीं।

जानकारी के अनुसार दोनों युवक मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो ग्रामीण इस घटना में शामिल हैं, उनमें से अधिकतर बेलदार समाज से संबंधित बताए जा रहे हैं। गांव में संदेह के आधार पर इन युवकों को पकड़ा गया। लेकिन कानून को एक तरफ रख, ग्रामीणों ने खुद सजा देने का निंदनीय फैसला किया,उन्हें बेरहमी से पीटा गया, जबरन लड़कियों के कपड़े पहनाए गए,गोबर खिलाया गया और बाल काटकर बेइज्जत किया गया।

About राजेश माँझी

Check Also

आखिर… अवैध रेत परिवहन कैसे हो रहा है

इछावर ।देशभर में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है और क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *