रिटायर्ड फौजी दिनेश परमार निवासी ढाबला माता का इछावर जनपद सहित नगर में धूमधाम से किया स्वागत
नगर में जगह जगह रास्ते में सम्मान किया।समारोह में उमड़ा जनसैलाब

इछावर, एमपी विश्वास न्यूज, राजेश माँझी

इछावर। देश सेवा कर चुके एक वीर सपूत दिनेश परमार निवासी ढाबला माता का मंगलवार को इछावर में पूरे सम्मान और धूमधाम से स्वागत किया गया। सेना से रिटायर्ड हुए फौजी का नगरवासियों और परिजनों ने फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। इस मौके पर शहर में जगह जगह रास्ते में फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। वही जनपद इछावर में समारोह का आयोजन भी किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


कार्यक्रम में ब्लॉक कोडिनेटर अरुण मुकाती अपने संबोधन में कहा कि फौजी हमारे देश की रक्षा के असली नायक होते हैं। उनकी सेवा और बलिदान को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। समारोह में रिटायर्ड फौजी को पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर के युवाओं में भी देशभक्ति की भावना जागृत होती नजर आई। स्थानीय समाजसेवियों और गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे और ऐसे आयोजनों को प्रेरणास्रोत बताया।
