Breaking News

रिटायर्ड फौजी दिनेश परमार निवासी ढाबला माता का इछावर जनपद सहित नगर में धूमधाम से किया स्वागत

रिटायर्ड फौजी दिनेश परमार निवासी ढाबला माता का इछावर जनपद सहित नगर में धूमधाम से किया स्वागत

इछावर, एमपी विश्वास न्यूज, राजेश माँझी

इछावर। देश सेवा कर चुके एक वीर सपूत दिनेश परमार निवासी ढाबला माता का मंगलवार को इछावर में पूरे सम्मान और धूमधाम से स्वागत किया गया। सेना से रिटायर्ड हुए फौजी का नगरवासियों और परिजनों ने फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। इस मौके पर शहर में जगह जगह रास्ते में फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। वही जनपद इछावर में समारोह का आयोजन भी किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इस अवसर पर नगर के युवाओं में भी देशभक्ति की भावना जागृत होती नजर आई। स्थानीय समाजसेवियों और गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे और ऐसे आयोजनों को प्रेरणास्रोत बताया।

About राजेश माँझी

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *