Breaking News

करणी सेना की एक अहम बैठक रविवार को नगर इछावर में आयोजित की गई।

क्षत्रिय करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह राणा विशेष रूप से बैठक में हुए शामिल

इछावर थाना के सामने महाराणा प्रताप प्रतिमा का किया भूमिपूजन

इछावर/सीहोर, एमपी विश्वास न्यूज, राजेश माँझी

इछावर। करणी सेना की एक अहम बैठक रविवार को नगर इछावर में आयोजित की गई।जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह राणा विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में संगठन की मजबूती, सामाजिक समरसता और आगामी रणनीतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि करणी सेना केवल एक संगठन नहीं, बल्कि समाज की संस्कृति, गौरव और अस्मिता की रक्षा का एक मजबूत स्तंभ है। उन्होंने युवा वर्ग से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने की जरूरत है।

इस दौरान इछावर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समाजजन उपस्थित रहे। बैठक में स्थानीय पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और संगठन को लेकर सुझाव दिए।

कार्यक्रम के पश्चात थाने के सामने महाराणा प्रताप प्रतिमा का भूमि पूजन किया गया।

इस अवसर पर क्षत्रिय करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा,क्षत्रिय करणी सेना जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजपूत कमल खींची,कैलाश सुराणा उपस्थित रहे।

About राजेश माँझी

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *