Breaking News

देश में बढ़ते अन्याय अत्याचार के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यंकतार्ओंं और सहायिकाओं करेंगी धरना प्रदर्शन

देश में बढ़ते अन्याय अत्याचार के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यंकतार्ओंं और सहायिकाओं करेंगी धरना प्रदर्शन

आंगनबाडिय़ों के सोमवार को नही खुलेंगे ताले,अन्याय के खिलाफ कार्यंकर्तां सहायिका देंगी धरना

सीहोर, एमपी विश्वास न्यूज

सीहोर। सोमवार को जिले भर की आंगनबाडिय़ों के ताले नहीं खुलेंगे। आंगनबाड़ी कार्यंकतार्ओंं और सहायिकाओं देश में बढ़ते अन्याय अत्याचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी। जिस के चलते महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कोई भी काम आंगनबाडिय़ों में नहीं होंगे। बस स्टेंड स्थित गीता भवन 14 जुुलाई को सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता,सहायिका एकात्रित होंगी।

भारतीय मजदूर संघ से संबंधित मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष उषा राठौर ने बताया कि धरना प्रदर्शन की सूचना जिला कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों को लिखित में दे दी गई है। म.प्र. आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ सम्वद्ध भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश आव्हान पर यह धरना प्रदर्शन आयोजित होगा। बस स्टैंड स्थित गीता भवन में जिले भर की कार्यकर्ता और सहायिका एकत्रित होंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को दिया जाएगा। आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ समृद्ध भारतीय मजदूर संघ ने धरना प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।

About राजेश माँझी

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *