Breaking News

इछावर में लव जिहाद पर सकल हिंदू सनातनी धर्म समुदाय का आक्रोश

इछावर में लव जिहाद पर सकल हिंदू सनातनी धर्म समुदाय का आक्रोश

अनिश्चितकालीन इछावर नगर पूर्ण रूप से बंद

इछावर, एमपी विश्वास न्यूज, राजेश माँझी

इछावर/सीहोर।सीहोर जिले के इछावर में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे हिंदू समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में स्थानीय निवासी मोहसिन बाबा पर आरोप है कि उसने अपनी पहचान छिपाकर एक हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाया, शारीरिक संबंध बनाए, और फिर शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला।

सकल हिंदू सनातनी धर्म समुदाय का आह्वान

सकल हिंदू सनातनी धर्म समुदाय के सभी भाइयों को सूचित किया जाता है कि नगर में हुई लवज़िहादी घटना के विरोध में इछावर नगर कल दिनांक 17 अगस्त 2025 से पूरी तरह बंद रहेगा, एवं यह भी ज्ञात हो की नगर में दुकान, ठेले, व अन्य प्रकार से जितने भी हिंदू व अन्य समुदाय के लोगों के व्यापार प्रतिष्ठान आदि सब पूरी तरह दिनांक 17 अगस्त 2025 दिन रविवार से अनिश्चित कालीन बंद रहेंगे। तथा प्रातः 11बजे अनुविभागीय दंडाधिकारी इछावर को ज्ञापन सौंपा जाएगा सभी हिन्दू भाई प्रातः 10 बजे आजाद चौक इछावर पर अधिक से अधिक संख्या में अनुशासन पूर्वक एवं मर्यादित रूप से उपस्थित रहकर ज्ञापन सौंपा जाएगा ,एवं लवजिहादी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसके घर को जमींदोज करने की शासन द्वारा लवजिहाद के कानून के अनुरूप मांग की जाएगी , एवं मांग पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन रूप से इछावर नगर पूर्ण रूप से बंद रहेगा ।

About राजेश माँझी

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *