“भेरुंदा अस्पताल में बड़ी लापरवाही: सड़क दुर्घटना में गंभीर मरीज को नहीं दी गई ऑक्सीजन, सवाल उठाने पर डॉक्टर ने मरीज के भाई पर ही करा दी एफआईआर”

भेरुंदा/सीहोर, एमपी विश्वास न्यूज
भेरुंदा/सीहोर।भेरुंदा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ शासकीय अस्पताल में एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मरीज को ऑक्सीजन की ज़रूरत होने के बावजूद, ऑक्सीजन नहीं दी गई। जब परिजनों ने इस लापरवाही पर सवाल उठाया, तो उल्टे डॉक्टर ने ही उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
यह घटना भेरुंदा शासकीय अस्पताल की है, जहाँ एक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मरीज के भाई अस्पताल लेकर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मरीज की हालत नाजुक थी और उसे तुरंत ऑक्सीजन देने की आवश्यकता थी, लेकिन अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने ऑक्सीजन नहीं दी।


जब मरीज के परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और डॉक्टर से सवाल पूछे — कि आखिर गंभीर हालत में भी मरीज को जरूरी उपचार क्यों नहीं दिया गया — तो डॉक्टर ने उल्टा उन्हें ‘अस्पताल में बाधा पहुंचाने’ और ‘दबाव बनाने’ का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी। जबकि परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर राहुल दांगी मरीज को ऑक्सीजन लगाई गई लेकिन सिलेंडर में ऑक्सीजन नहीं थी फिर दूसरा सिलेंडर लाए उसमें भी ऑक्सीजन नहीं थी, और तीसरा सिलेंडर लाए उसमें भी ऑक्सीजन नहीं थी।खाली ऑक्सीजन मास्क लगाया गया जिसके कारण बालक घबरा रहा था। पहले भी ऑक्सीजन को लेकर दो से तीन मौते इस अस्पताल में हो गई हैं।
इसी मामले को लेकर जब मेरे द्वारा डॉक्टर से शिकायत की गई तो उल्टा मुझ पर डॉ राहुल दांगी ने एफआईआर दर्ज कर दी गई।
इसी मामले को लेकर एसडीएम भेरुंदा को मेरे द्वारा आवेदन दिया गया।
“हमने बस इतना कहा कि मरीज को ऑक्सीजन क्यों नहीं दी जा रही। पहले भी ऑक्सीजन को लेकर कई मौतें हुई हैं डॉक्टर चिल्लाने लगे और बोले कि तुम लोग हंगामा कर रहे हो,..”