कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती
अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का संगठन सृजन कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम चरनाल मे आयोजित

सीहोर, एमपी विश्वास न्यूज
सीहोर/सीहोर जिले की सीहोर विधानसभा के ब्लॉक अहमदपुर देवीपुरा का कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम चरनाल के विश्वकर्मा उद्यान में सम्पन्न हुआ क्या अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, सीहोर जिले के सहप्रभारी दिनेश मेघानी, मतदाता सुची कार्यक्रम के सीहोर विधानसभा के प्रभारी रघुवीर दागी शामिल हुए।ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह तवर ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और बूथ कार्यकर्ता शमिल हुए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा की ये वर्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन निर्माण के लिए कार्य करने के लिए निश्चित किया है संगठन सृजन अभियान सीहोर जिले में भी कांग्रेस के जमिनी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में उच्च पदो पर मौका दिया जाएगा! अपने संबोधन में जिले के सहप्रभारी दिनेश मेघानी ने कांग्रेस संगठन के आगामी कार्यक्रम को लेकर विस्तार से प्रकाश डाला!

मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के सीहोर विधानसभा प्रभारी रघुवीर दागी ने बूथ लेवल एजेंट को मतदाता सूची पर कार्य करने हेतु विस्तार से चर्चा की। क्या अवसर पर कई कार्यकर्ता गण मुझे कांग्रेस को मजबूर करने हेतु अपने विचार रखे!

इस अवसर पर खुमान सिंह गुजर, ओंकार सिंह आछारोही, मांगीलाल पटेल, पवन गुजर,मनीष मेवाड़ा,रामस्वरूप मीणा, गुड्डु बना, जगपाल सिंह बब्लू बना, सोनू गुजर, लोकेश गौर, इंदर गुजर,रियास भाई, राहुल गौर, राकेश अहिरवार, विष्णु विश्वकर्मा, प्रकाश चन्द्र शर्मा, इदरीश चैनल, अफजल खान,अरुण मेवाड़ा, वीरसिंह डांगी, दिनेश गौर, रामबाबू गुजर , उधम सिंह, जुबेर अब्बासी, हेमंत गौर, शुभम् गौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे!