17 वर्षो से मां विजियासन धाम सलकनपुर जाने वाले भक्तो की सेवा में लगी समिति
लंगर समिति ने किया लंगर लगने वाले स्थान का निरीक्षण ब्रिजिशनगर

ब्रिजिशनगर/ इछावर, एमपी विश्वास न्यूज
इछावर।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां विजियासन लंगर सेवा समिति ब्रिजिश नगर द्वारा मां विजियासन धाम सलकनपुर जाने वाले भक्तो के लिए 22 सितंबर से लंगर लगाकर फलहारी चाय एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी।

समिति के राजेश मेवाड़ा,गब्बर मेवाड़ा,विजय महेश्वरी,प्रकाश विश्वकर्मा ने बताया के मां विजियासन लंगर सेवा समिति लगातार 17 वर्षो से मां विजियासन धाम सलकनपुर जाने वाले भक्तो के लिए नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्तो के सेवा के लिए ब्रिजिश नगर जोड़ सीहोर भेरुंदा हाइवे पर पांडाल लगाकर फलहारी चाय एवं रात्रि विश्राम करने वाले भक्तो के भौजन प्रसादी की व्यवस्था समिति द्वारा की जाती है। जिसमे ग्राम के सम्मानिय लोग युवा साथी बड़ चढ़ कर तन मन धन से सहयोग करते है।