Breaking News

17 वर्षो से मां विजियासन धाम सलकनपुर जाने वाले भक्तो की सेवा में लगी समिति

17 वर्षो से मां विजियासन धाम सलकनपुर जाने वाले भक्तो की सेवा में लगी समिति

लंगर समिति ने किया लंगर लगने वाले स्थान का निरीक्षण ब्रिजिशनगर

ब्रिजिशनगर/ इछावर, एमपी विश्वास न्यूज

इछावर।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां विजियासन लंगर सेवा समिति ब्रिजिश नगर द्वारा मां विजियासन धाम सलकनपुर जाने वाले भक्तो के लिए 22 सितंबर से लंगर लगाकर फलहारी चाय एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी।

समिति के राजेश मेवाड़ा,गब्बर मेवाड़ा,विजय महेश्वरी,प्रकाश विश्वकर्मा ने बताया के मां विजियासन लंगर सेवा समिति लगातार 17 वर्षो से मां विजियासन धाम सलकनपुर जाने वाले भक्तो के लिए नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्तो के सेवा के लिए ब्रिजिश नगर जोड़ सीहोर भेरुंदा हाइवे पर पांडाल लगाकर फलहारी चाय एवं रात्रि विश्राम करने वाले भक्तो के भौजन प्रसादी की व्यवस्था समिति द्वारा की जाती है। जिसमे ग्राम के सम्मानिय लोग युवा साथी बड़ चढ़ कर तन मन धन से सहयोग करते है।

About राजेश माँझी

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *