Breaking News

लापरवाह राशन दुकानदारों को किया कारण बताओं नोटिस जारी

इछावर तहसील में 20 शासकीय उचित मूल्य दुकानों का Ekyc 50% से कम होने के कारण सभी दुकानों के विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी

इछावर राजेश माँझी, एमपी विश्वास न्यूज

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार चला रही महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना में जुड़े हुए समस्त राशन कार्ड धारक हितग्राहियों की ई केवाईसी करने के निर्देश शासन से जिसकी समीक्षा जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा प्रत्येक सप्ताह टीएल मीटिंग की जाती है वही मंगलवार को इछावर में अनुविभागी अधिकारी के निर्देश पर संबंधित अधिकारी प्रकाश सिंह यादव इछावर को लापरवाह राशन दुकानदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए कि जिन राशन दुकान की ई केवाईसी कम है,उनकी रिपोर्ट की समीक्षा मंगाई गई थी सबसे कम Ekyc करने वाली दुकान की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।तहसील इछावर में 20 शासकीय उचित मूल्य दुकानों का Ekyc 50% से कम होने के कारण सभी दुकानों के विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

शासकीय उचित मूल्य दुकान हालियाखेड़ी पालखेड़ी गऊखेड़ी मोयापानी पटारियासीधा सिराड़ी बालोंडिया धाईंखेड़ा रुगनाथपूरा जमोनिया फ़तेहपुर बावड़ियाँनोबाद पांगराखाती आबिदाबाद रामगढ़ लालियाखेड़ी दुदलाई निपानिया सिक्का धामंदा सहित अन्य दुकानों पर कम Ekcy की शिकायत है।
संबंधित अधिकारी का कहना है कि इस माह जिस दुकान की ई केवाईसी कम है उनका वेतन भी रोका जाएगा।

प्रकाश यादव
खाद्य आपूर्ति अधिकारी इछावर

About राजेश माँझी

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …