Breaking News

कलेक्टर के निर्देश की अवहेलना, नगर परिषद् इछावर सीएमओ पर लगे आरोप,

नही की जा रही जनसुनवाई, ठेकेदार की मनमानी से पीड़ित परेशान

इछावर।सीहोर जिले की इछावर नगर परिषद में नल जल योजना को लेकर नगर के व्यक्ति ने ठेकेदार और सीएमओ पर कई आरोप लगाए है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि मेरे द्वारा नए नल कनेक्शन करवाया जा रहा है। जिसकी सामग्री ठेकेदार को उपलब्ध करवाना चाहिए था लेकिन ठेकेदार द्वारा मुझसे ही खरीदारी करवाई गई। जब में इसकी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा तो सीएमओ ने आवेदन लेने से ही मना कर दिया और बोला गया कि आपका रुपए वापस करवा देंगे।आप और ठेकेदार आपस मे बैठकर देख लो और सुलह कर लो।

जब पीड़ित की सुनवाई – जनसुनवाई में भी नहीं हुई तो पीड़ित ने 181 सीएम हेल्पलाइन नंबर पर ठेकेदार और नगर परिषद की शिकायत की। जिसका शिकायत क्रमांक 31370779 है।अब देखना होगा ज़िम्मेदार ठेकेदार पर क्या कार्यवाही करते है। या फिर कागज़ी खानापूर्ति कर इतिश्री कर ली जाएगी।पीड़ित ने एसडीएम से लेकर राजस्व मंत्री के नाम भी दिया आवेदन,पीड़ित का आवेदन में कहना है कि ठेकेदार द्वारा बहुत भ्रष्टा चार किया जा रहा है,ठेकेदार पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए यह मांग पीड़ित द्वारा की गई।

About राजेश माँझी

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …