Breaking News

गोदाम स्तरीय उपार्जन केंद्रों का ताला प्रात: 07 बजे खोलने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

किसानों को न हो असुविधा, गेंहू खरीदी का कार्य न हो प्रभावित – कलेक्टर

सीहोर, एमपी विश्वास न्यूज
सीहोर, 02 अप्रैल, 2025

सीहोर।शासन के निर्देशानुसार जिले में 15 मार्च से 05 मई तक गेंहू उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। उपार्जन के लिए जिले में उपार्जन केंद्र भी निर्धारित किए गए हैं। उपार्जन नीति के अनुसार उपार्जन केन्द्र प्रातः 08 बजे नही खुलने की शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर बालागुरू के. ने जिले के सभी एमपीडब्ल्यूएलसी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि इन शिकायतों का भौतिक सत्यापन कर चाही गई जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी निर्धारित गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्रों का ताला प्रातः 07 बजे खुलवाया जाए। इसके साथ ही गोदामों पर किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएं।

About राजेश माँझी

Check Also

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती

कार्यकर्ता का समर्पण ही संगठन की असली ताकत है-राजीव गुजराती अहमदपुर,देवीपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का …